Tuesday, February 26, 2019

Jab Tum Na Karti Ho Bat

Jab Tum Na Karti Ho Bat

जब तुम ना करती हो बात ,
मेरा मन हो जाता है उदास ,
लगता है जैसे,
ग़ुम हो गया हूँ आपसे |
नहीं लगता कहीं भी मेरा मन ,
जब तुम हो  जाती हो नाराज़ ,
अगर ख़ता हुई है हमसे ,
सज़ा दो तुम अपने मन से |
नहीं होता है कोई भी काम ,
जब तुम ना करती हो बात |
दुनियाँ ख़तम सी हो गईं है मेरी ,
जीने की तमन्ना अधूरी सी रह गई है मेरी ,
जो तुम कर लो मुझसे बात ,
हो जाऊँ  हूँ मैं ख़ुश मिज़ाज |

No comments:

Post a Comment

INDRA KUMAR MEGHWAL POEM

                                            इन्द्र कुमार मेघवाल कविता  क्या खता थी उस बच्चे की , जो घड़ा को उसने छू दिया , प्यास ही तो लगी थी...