Tuesday, February 11, 2020

महंगाई मोदी सरकार जीएसटी 70 सालों में कुछ नहीं हुआ,

महंगाई और अन्य को लेकर एक छोटी सी कविता

बहुत हुई महंगाई की मार
अब जाएगी मोदी सरकार।
जो गैस सिलेंडर था 420 का
अब हो गया 820 का।
7.5%से गिरकर
4.5%पे आ गई है विकास दर।
फिर भी कहती है यह सरकार
बहुत हो रहा है विकास अबकी बार।
बेरोजगारी का है टूटा रिकॉर्ड
बहुत हुई महंगाई की मार
अब जाएगी मोदी सरकार।
एलआईसी एयर इंडिया बीपीसीएल बीएसएनल बेच बेच कर
राग अलापति रहती है यह सरकार
70 सालों में कुछ नहीं हुआ
तो फिर क्या बेच रही है यह सरकार।
बहुत हुआ महंगाई की मार
अब जाएगी मोदी सरकार।
बस नाम बदल बदल कर
बहुत कुछ दिखाना चाहती है यह सरकार
जब पूछो विकास दर, महंगाई और मांगो रोजगार
तो धर्म, जाति और पाकिस्तान का हथकंडा अपना लेती है यह सरकार।
बहुत हुआ महंगाई की मार
अब जाएगी मोदी सरकार।
बंद करो अब मूर्ख बनाना
क्योंकि जनता जान गई है तुम्हारी झूठी चाल
बहुत हुआ अब मोदी सरकार।।

No comments:

Post a Comment

INDRA KUMAR MEGHWAL POEM

                                            इन्द्र कुमार मेघवाल कविता  क्या खता थी उस बच्चे की , जो घड़ा को उसने छू दिया , प्यास ही तो लगी थी...